स्पाइडर मैन थीम, 3 टीयर केक... धूमधाम के साथ सेलिब्रेट हुआ करीना के लाडले जेह का बर्थडे, सामने आई इनसाइड तस्वीरें
करीना और सैफ ने अपने लालडे के बर्थडे पर स्पाइडर मैन थीम पार्टी का आयोजन किया, जहां बॉलीवुड के कई स्टार किड्स शामिल हुए.
वहीं जेह की बुआ सबा पटौदी ने इस बर्थडे पार्टी की कई सारी इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं, जहां जेह बाबा मम्मी-पापा के साथ मिलकर 3 टियर का बड़ा केक कट करते हुए नजर आ रहे हैं.
फोटोज में देखा जा सकता है कि मम्मी करीना अपने लाडले को गोद में लेकर केक कट करवाती हुईं नजर आ रही हैं. वहीं जेह फूंक मारकर अपना बर्थडे कैंडल बुझाते दिखाई दे रहे हैं.
वहीं एक अन्य तस्वीर में करीना अपनी दोनों ननद के साथ कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं.
पार्टी में करीना ने अपना लुक काफी कैजुअल रखा था. येलो टी-शर्ट, ब्लू जिस और व्हाइट शूज में जेह की मम्मी काफी कूल नजर आईं.
रणबीर कपूर ने भी अपने भांजे की बर्थडे पार्टी में शिरकत की. इस दौरान वह अपनी लाडली रारा के साथ नजर आए.
बता दें कि रणबीर के साथ उनकी भांजी समारा साहनी भी पार्टी में पहुंची थी. इस दौरान दोनों ने पैपराजी के सामने जमकर पोज दिए.
नेहा धूपिया भी अपने बेटे के साथ इस पार्टी में शामिल हुईं.
वहीं सोनम कपूर अपने क्यूट से बेटे वायु संग नजर पहुंची. इस दौरान करीना वायू को पैंपर करती हुई दिखाई दीं.
इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने अपनी मौजूदगी से रौनक जेह की बर्थडे पार्टी की रौनक बढ़ा दी. सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.