Kareena Kapoor With Family: एयरपोर्ट पर नजर आया पटौदी परिवार, करीना नहीं बाप-बेटे की जोड़ी पर अटकी रहीं सबकी नजरें...
हाल ही में करीना कपूर खान को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है जहां पर उनका उबर कूल लुक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है .
वैसे करीना से ज्यादा इस बार एयरपोर्ट लुक में सैफ अली खान और उनके बेटे ने बाजी मारी है. बाप बेटे की यह स्टाइलिश जोड़ी फैशन वर्ल्ड में तहलका मचाती नजर आ रही है.
ग्रे जैकेट और ब्लैक शेड्स लगाए हुए करीना ने क्लासी हैंड बैग कैरी किया हुआ था.
जहां एक तरफ तैमूर अली खान पिता सैफ अली खान का हाथ थामे एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए.
तो वहीं दूसरी तरफ जेह अली खान अपनी नैनी की गोद में गहरी नींद लेते नजर आए.
बढ़ती गर्मी और करीना कपूर खान और सैफ अली खान के आउटफिट्स देख लग रहा है कि ये पूरा परिवार किसी ठंडी जगह पर वेकेशन मनाने के लिए निकला है.
जब से करीना कपूर खान अपने पूरे परिवार के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं तब से फैंस इनकी वेकेशन की लेटेस्ट तस्वीरें देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं.