बच्चों के प्ले रूम से लेकर स्वीमिंग पूल तक, महल सा खूबसूरत है सैफ-करीना का आशियाना, यहां देखें इनसाइड तस्वीरें
सैफ और करीना का ये आलीशा घर मुंबई के बांद्रा में स्थित फॉर्च्यून हाइट्स में है. ये एक 3बीएचके लग्जरी अपार्टमेंट है.
जब करीना कपूर दूसरी बार प्रेग्नेंट हुआ थी. तब कपल ने ये घर तैयार करवाया था. सैफ-करीना के इस घर को डिजाइनर दर्शिनी शाह ने डिजाइन किया है.
करीना कपूर के इस घर में बच्चों के प्ले रूम से लेकर स्वीमिंग पूल तक सभी सुख-सुविधाओं का ध्यान रखा गया है.
ये सैफ-करीना के घर का लिविंग रूम है. इसमें आपको एक कोने में लाइब्रेरी भी बनी दिखाई देगी, सैफ को किताबें पढ़ने का काफी शौक है.
एक्ट्रेस के घर के इंटीरियर को विंटेज लुक दिया गया है. घर के चारों तरफ बालकनी बनाई गई है. जहां पर आपको ग्लास वॉल लगी नजर आएगी.
सैफ ने अपने घर की बालकनी को कई सारे पौधे के अलावा पेंटिंग्स से भी सजाया हुआ है.
सैफ और बेबो का बेडरूम भी काफी शानदार है. यहां पर दीवारों पर फैमिली पिक्चर्स लगाई गई है.
बता दें कि सैफ अली खान को हमले के करीब पांच दिन बाद छुट्टी मिली है. एक्टर जल्द ही अब अपने घर लौटने वाले हैं.