सास शर्मिला टैगोर को इंप्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती बहू करीना, इस बार मिलने पहुंचीं तो किया कुछ ऐसा
करीना कपूर वैलेंटाइन डे पर फैमिली डे मनाती हुई नजर आई और उन्होंने काफी खूबसूरत तस्वीरें अपने ससुराल वालों के साथ में शेयर भी की. (Photo- Instagram)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि करीना कपूर की ननद यानी की सबा पटौदी ने अपनी भाभी करीना कपूर के साथ में काफी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. सबा पटौदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 2 तस्वीरों को शेयर किया. (Photo- Instagram)
एक तस्वीर में तो करीना कपूर और उनकी सास शर्मिला टैगोर नजर आई. लेकिन इस तस्वीर में खास तो उनका पहनावा था. बता दें कि करीना और उनकी सास शर्मिला ने हरे कलर का आउटफिट पहना हुआ था. (Photo- Instagram)
इतना ही नहीं इन तस्वीरों में करीना कपूर का छोटा बेटा जह भी नजर आ रहा था. साथ ही साथ जह ने भी हरे रंग का आउटफिट और शॉर्ट्स पहने हुए थे. (Photo- Instagram)
साथ ही करीना कपूर की ननंद सबा, शर्मिला टैगोर और करीना के पीछे छुपी हुई नजर आ रही थी. इन तस्वीरों से साफ नजर आ रहा है कि परिवार के बीच में काफी प्यार है. (Photo- Instagram)
वहीं करीना कपूर और उनकी सास शर्मिला टैगोर के संबंध की बात करें तो तस्वीरों में साफ झलक रहा है कि उन्हें एक दूसरे से कितना प्यार और लगाव है. (Photo- Instagram)