‘तुम्हारा करियर तबाह हो जाएगा’...जब सैफ से शादी करने पर Kareena Kapoor को मिली थी वॉर्निंग, जानिए किस्सा
दरअसल, करीना कपूर और सैफ अली खान के बीच सिर्फ उम्र का ही फासला नहीं है. बल्कि करीना से शादी के वक्त एक्टर तलाकशुदा और दो बच्चों के पिता भी थे. यही वजह थी जब करीना ने सैफ से शादी की घोषणा की तो उनके फैंस को गहरा झटका लगा था.
इसके अलावा जब ये बात करीना की फैमिली की को पता चली तो वहां भी काफी बवाल मचा. क्योंकि सैफ का धर्म भी उनसे अलग था. शादी के वक्त उनके कई करीबी लोगों ने उन्हें ये शादी ना करने की सलाह दी थी. इस बात का खुलासा खुद करीना ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में किया था.
अपनी शादी के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा था कि सैफ और उन्होंने शादी का फैसला लिया था तो उनके करीबी ने उनसे कहा था कि अगर तुम दो बच्चों के बाप से शादी करोगी तो ये तुम्हारे करियर के लिए बहुत गलत होगा. सैफ से शादी तुम्हारे करियर को तबाह कर सकती है.
लेकिन कहते हैं ना प्यार पर किसी का जोर नहीं चलता. लोगों की बातों की परवाह ना करते हुए करीना कपूर ने साल 2012 में सैफ अली खान से शादी कर ही ली और खास बात ये है कि शादी के सालों बाद भी ये कपल अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश है.
बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान के प्यार की शुरुआत साल 2008 में ‘टशन’ फिल्म के दौरान हुई थी. चार साल एक-दूसरे के साथ रहने के बाद ये कपल शादी के बंधन में बंध गया और अब दोनों दो बेटों के पेरेंट्स हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर आखिरी बार आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) फिल्म में देखा गया था. वही सैफ अली खान प्रभास और कृति सेनन के साथ फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आए थे.