एक्सप्लोरर
जब रोमांटिक सीन से पहले करीना कपूर ने हीरो को कह दिया था भाई, एक्टर ने कहा था- 'कभी माफ नहीं करूंगा'
करीना कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. वहीं एक फिल्म में उन्होंने उस एक्टर संग रोमांटिक सीन दिए थे जिसे वे भाई कहती थीं.
करीना कपूर का फिल्मी घराने से ताल्लुक है. इस वजह से उनके रग-रग में एक्टिंग बसी है. उनके माता-पिता से लेकर पड़दादा, दादा, चाचा सभी बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे. करीना की बहन करिश्मा भी बॉलीवुड की सुपरस्टार रही हैं और करीना ने भी इस लिगेसी को आगे बढ़ाया है. एक्ट्रेस ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा भी मनवाया. हालांकि एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म में उनके को-एक्टर उनसे नाराज हो गए थे और कहा था कि वे करीना को कभी माफ नहीं करेंगे. .
1/8

दरअसल ये एक्टर कोई और नहीं अभिषेक बच्चन हैं. करीना और अभिषेक दोनों ने अपने करियर की शुरुआत जेपी दत्ता की साल 2000 में आई फिल्म ‘रिफ्यूजी’ के साथ की थी.
2/8

रिफ्यूजी में करीना कपूर और अभिषेक बच्चन के बीच इंटीमेट सीन भी फिल्माया गया था.
3/8

हालांकि इस सीन की वजह से अभिषेक बच्चन करीना से नाराज हो गए थे. इसे लेकर एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वे करीना को कभी माफ नहीं करेंगें.
4/8

दरअसल फिल्म में करीना और अभिषेक के बीच कई रोमांटिक सीन फिल्माए जाने थे. वहीं अभिषेक बच्चन भी रोमांटिक सीन को लेकर काफी एक्साइटेड थे. हालांकि शूटिंग से पहले करीना ने अभिषेक को कुछ ऐसा कह दिया था कि उनका सारा मूड खराब हो गया था.
5/8

सिमी गरेवाल के शो में अभिषेक बच्चन ने खुद इस बात का खुलासा किया था.. इस दौरान उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म की को-एक्ट्रेस करीना की काफी तारीफ की थी लेकिन फिर कहा, “उस सीन में मुझे बर्बाद करने के लिए मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगा क्योंकि मुझे याद है कि तुमने मुझसे पहली बात यह कही थी कि एबी, यह हमारी पहली फिल्म है, एक साथ रोमांटिक सीन, और मुझे तुमसे प्यार कैसे हो सकता है? तुम मेरे भाई जैसे हो.”
6/8

बता दें कि करीना और अभिषेक के बीच एक स्पेशल इक्वेशन थी. दरअसल करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर एक्टर से शादी करने वाली थीं. हालांकि, करिश्मा और अभिषेक के अलग होने के बाद करीना और अभिषेक के डायनेमिक्स भी बदल गए. करीना ने तब राजीव मसंद से कहा था, “मैंने हमेशा कहा है कि अभिषेक पहले अभिनेता हैं जिनके साथ मैंने अपना पहला शॉट दिया था. मेरे लिए, वह मेरे दिल में एक बहुत ही खास जगह रखते हैं जिसे कोई भी अभिनेता या कोई भी व्यक्ति कभी नहीं ले सकता. जब मैं उन्हें देखती हूं, तो मैं उसे गर्व, खुशी से देखती हूं. ये सैड कि चीजें खराब हो गईं.''
7/8

उन्होंने आगे कहा था, “अगर अभिषेक मेरे साथ फिल्म नहीं करने का ऑप्शन चुनते हैं, तो यह इसके अपोजिट है क्योंकि मैं समझती हूं कि कंफर्ट लेवल सेम नहीं होगा, इसी तरह मेरी तरफ से भी. मुझे लगता है कि लोगों को इसका सम्मान करना चाहिए।”
8/8

बता दें कि 'रिफ्यूजी' के अलावा, करीना और अभिषेक ने सिर्फ एक और फिल्म 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' (2003) में काम किया था.
Published at : 06 Aug 2024 10:07 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
क्रिकेट
बॉलीवुड























