Manish Malhotra Bday Bash: पार्टी की रौनक बनीं करीना-करिश्मा और मलाइका-अमृता, छा गया गर्ल गैंग का ग्लैमर
मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) बॉलीवुड के पॉपुलर डिजाइनर हैं, जो हर सेलेब की पहली पसंद होते हैं. ऐसे में जब उनके चहेते डिजाइनर का बर्थडे बैश हो, तो भला ये सेलेब्स कैसे उनकी इस पार्टी को मिस कर सकते थे. हाल ही में कई स्टार्स उनके घर पहुंचे थे, जिनमें करीना कपूर और उनकी गैंग ने सारी लाइमलाइट बटोर ली.
मनीष की बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं करीना कपूर और उनकी पूरी गर्ल गैंग ने एक साथ पोज़ दिया, जिसकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
करीना ने पार्टी के लिए सिंपल चेक शर्ट और ब्लैक पैंट चुनी थी. वहीं उनकी बहन करिश्मा कपूर एक फॉर्मल लुक में पहुंची थीं.
इनके अलावा, मलाइका पार्टी में शॉर्ट व्हाइट टॉप और हाई-हील ब्लैक बूट्स में शामिल हुईं थीं.
मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा भी पार्टी में शामिल दिखीं. वह ब्लैक टॉप, ब्लैक पैंट और मैचिंग ब्लेज़र में स्टनिंग दिख रही थीं.
इतना ही नहीं करीना और मलाइका ने अपने ग्लैमरस लुक से महफिल लूट लेने का काम किया.
बताते चलें कि, इनके अलावा जाह्नवी कपूर, गौरी खान, सारा अली खान, शिल्पा शेट्टी, नोरा फतेही समेत कई और स्टार्स पहुंचे थे.