Karan Johar ने इंस्टा पर शेयर किया क्रिप्टिक नोट, लिखा- मेहनत धक्के खा रही है..., जानिए क्या है पूरा मामला
Karan Johar Social Media Post: करण जौहर (Karan Johar) बॉलीवुड के फेमस निर्माताओं में से एक है. जो इन दिनों अपने शो ‘कॉफी विद कऱण’ की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं हाल ही में करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया था. जिसकी वजह से नेटिजन्स ने एक बार फिर उन्हें ट्रोल किया है.
दरअसल कुछ वक्त पहले करण ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया. इस डिलीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'लाइफ में पॉजिटिव एनर्जी के लिए एक और कदम बढ़ा रहा हूं। गुडबाय ट्विटर!' उसके बाद विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि, छोड़ने वाले कभी नहीं जीतते.. जीतने वाले कभी नहीं छोड़ते.
जिसके बाद करण ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर नोट शेयर करते हुए लिखा, 'मेहनत रास्तों पर धक्के खा रही है..और किस्मत महलों में राज कर रही है…मैंने अभी इसे सुना और इसे शेयर किया.'
हालांकि लोगों को करण की इस पोस्ट का मतलब बिल्कुल भी समझ नहीं आ रहा है. नेटिजन्स सोच रहे हैं कि ये पोस्ट किसके लिए है?
बता दें कि करण को अक्सर स्टार किड को लॉन्च करने को लेकर भी ट्रोल किया जाता है. हाल ही में अपने शो में इसपर बात करते हुए करण ने कहा था कि, वो नहीं जानते कि वो इस नेगेटिव सोट से कैसे डील करे. उन्होंने कहा था कि उन्हें अब किसी भी चीज से फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन, ऐसी मानसिकता को विकसित करने में उन्हें कई साल लगे है.
बता दें कि इन दिनों करण अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और हाल ही में वो आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप द्वारा होस्ट की गई दिवाली पार्टी में शामिल हुए थे.