Koffee With Karan में करण जौहर बोले- एक साथ दो लड़कों को डेट कर रही थीं Ananya Pandey? मम्मी भावना पांडे ने दिया ये रिएक्शन
रैपिड-फायर राउंड के दौरान, करण ने गौरी से उनकी बेटी, सुहाना खान के लिए डेटिंग सलाह के बारे में पूछा. करण ने पूछा, ''एक सलाह जो आपने सुहाना को डेटिंग के बारे में दी थी.'' गौरी ने जवाब दिया, कभी भी दो लड़कों को एक साथ डेट न करें. कभी नहीं. उन्होंने गौरी से भी कहा, ''अच्छी सलाह.''
अपने मेहमानों के साथ बातचीत के दौरान, करण ने कहा कि भावना की बेटी-एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने 'एक ही समय में दो लड़कों को डेट किया. '. अनन्या ने कुछ महीने पहले अपने बॉयफ्रेंड-एक्टर ईशान खट्टर से ब्रेकअप कर लिया था.
भावना पांडे को देखते हुए करण ने फिर कहा, मुझे लगता है कि अनन्या पहले ही ऐसा कर चुकी हैं. आश्चर्यचकित भावना ने कहा, क्या उसने?
करण ने जवाब दिया, हां. मुझे लगता है कि वह दो लड़कों के बीच में झूल रही थी. भावना ने उत्तर दिया, नहीं, वह दो के बारे में सोच रही थी इसलिए उसने एक के साथ संबंध तोड़ लिया. इससे सभी हंस पड़े.
अनन्या सातवें एपिसोड में अभिनेता विजय देवरकोंडा के साथ करण के शो में बतौर गेस्ट आईं थीं. इस दौरान करण ने अनन्या से पूछा, जब आप ईशान को डेट कर रहे थे तब आप विजय के साथ डेट पर गए थे? दोनों ने कहा कि यह 'फ्रेंडली डेट' थी.
अनन्या ने कहा, मैं सिंगल हूं. कोई पूछ नहीं रहा है लेकिन मैं सिंगल हूं और करण ने पूछा, आपने ईशान से ब्रेकअप कर लिया. अनन्या ने उनकी बात न सुनने का नाटक किया तो करण ने कहा, ''तुम ईशान को डेट कर रहे थे, फिर अलग हो गए. चलो, सबको पता था कि तुम ईशान को डेट कर रहे थे.''
हफ्तों बाद ईशान शो में कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ अतिथि थे. करण ने उनसे पूछा, आपने हाल ही में अनन्या के साथ संबंध तोड़ लिया और उन्होंने यह कहते हुए आपत्ति जताई, क्या मैंने, क्योंकि आपने कहा था कि उसने हाल ही में मेरे साथ संबंध तोड़ लिया है.
करण ने स्पष्ट किया कि ब्रेकअप हमेशा आपसी होता है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अनन्या से पिछले एपिसोड में पूछा था कि क्या वह ईशान को डेट करते हुए विजय के साथ डेट पर गई थीं और उन्होंने इससे इनकार किया था.