London में छुट्टियां बिताकर मां और बच्चों के साथ मुंबई लौटे Karan Johar , एयरपोर्ट पर इस अंदाज में हुए स्पॉट
करण जौहर अपनी मम्मी हीरू जौहर और बच्चों के साथ छुट्टियों से वापस लौट आए हैं.
शनिवार सुबह करण जौहर को उनके परिवार के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
इस दौरान करण जौहर ऑल ब्लैक लुक के साथ डेनिम की जैकेट पहने नजर आए.
वहीं उनकी बेटी रूही और बेटा यश भी कफी स्टाइलिश नजर आए. जहां बेटा यश ऑल ब्लैक लुक में दिखा, वहीं रूही भी ऑल ब्लैक लुक में दिखीं लेकिन उन्हें पिंक कलर की जैकेट पहनी थी.
इस दौरान करण की मम्मी हीरो को व्हील चेयर पर स्पॉट किया गया.
आपको बता दें कि करण बीते कुछ दिनों से परिवार के साथ लंदन में थे और टाइम स्पेंड कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने वहां की कई तस्वीरें शेयर कीं. करण जौहर वहीं आलिया भट्ट से भी मिले, जिन्होंने हाल ही में अपनी फर्स्ट प्रेग्नेंसी अनाउंस की है.
इस दौरान करण वहां सारा अली खान से भी मिले थे. करण ने सारा के साथ एक फनी वीडियो भी शेयर किया था.