Karan Johar Birthday: करण जौहर ने टीवी शो से 36 साल पहले शुरू किया था करियर, आज हैं अकूत संपत्ति के मालिक
करण जौहर ने साल 1989 में टीवी सीरियल 'इंद्रधनुष' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में की हैं. एक हद तक बॉलीवुड के हर कलाकार के साथ वो कौलेब कर चुके हैं.
'द फाइनेंशियल एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर की टोटल नेटवर्थ 1740 करोड़ के करीब है. जिसमें सबसे ज्यादा कमाई वो अपने प्रोडक्शन हाउस से करते हैं.
इसके अलावा करण अलग-अलग प्रोडक्शन हाउस में इनवेस्ट भी करते हैं और कई शोज को भी होस्ट कर रहते हैं.
बता दें करण जौहर मुंबई के कार्टर रोड में एक आलीशान बंगले के मालिक हैं. उनका ये शानदार अपार्टमेंट करोड़ों रुपये का है.
इसके अलावा भी एक्टर के पास मालाबार हिल्स में बेहतरीन फ्लैट है जो लगभग 20 करोड़ रुपये का है.
करण के पास बड़ी-बड़ी लग्जरी कारों का भी शानदार कलेक्शन मौजूद है. उनके कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 745, बीएमडब्ल्यू 760, मर्सिडीज एस क्लास जैसी कई बेहतरीन कारें शामिल हैं.
फिल्ममेकर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर प्राइम वीडियो के ओरिजनल अनस्क्रिप्टेड रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' को होस्ट करते हुए नजर आएंगे.