'करण अर्जुन' की री-रिलीज पर राकेश रोशन को सता रही ममता कुलकर्णी की याद, बोले - ‘मेरा उनसे संपर्क..’
शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म ‘करण अर्जुन’ साल 1995 में रिलीज हुई थी. जिसमें दोनों स्टार्स के पुर्नजन्म की कहानी दिखाई गई थी.
फिल्म में शाहरुख और सलमान के अलावा राखी गुलजार, अमरीश पुरी, काजोल और ममता कुलकर्णी जैसे सितारे नजर आए थे. फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.
वहीं अब 30 साल बाद फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया. जिससे सलमान और शाहरुख के फैंस काफी खुश नजर आए. लेकिन इस खुशी ममता कुलकर्णी की कमी काफी खलती दिखाई दी.
ममता कुलकर्णी पिछले 22 सालों से इंडस्ट्री से गायब हैं. आखिरी बार उन्हें फिल्म 'कभी तुम कभी हम' में देखा गया था. इसके बाद वो बड़े पर्दे से दूर हो गई. अब कोई भी नहीं जानता कि एक्ट्रेस कहां है.
इसको लेकर हाल ही में ‘करण अर्जुन’ के डायरेक्टर राकेश रोशन ने 'फिल्मी बीट' से बात की. इस दौरान उन्होंने ममता कुलकर्णी को भी याद किया. उन्होंने कहा कि, ‘ अमरीश पुरी जी तो अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन ममता को शायद फिल्म की रिलीज के बारे में सोशल मीडिया से पता चल सकता है..’
राकेश रोशन ने आगे ये भी कहा कि, ‘वो ममता के संपर्क में नहीं है. उन्हें एक्ट्रेस के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वो नहीं जानते कि एक्ट्रेस अब कहां हैं और क्या कर रही हैं.’
बता दें कि ममता कुलकर्णी 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस थी. जिन्होंने 'क्रांतिवीर', 'करण अर्जुन' और 'चाइना गेट' जैसी फ़िल्मों में काम किया था.
इसी बीच ममता कुलकर्णी का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के साथ जुड़ने लगा. हर तरफ ये चर्चे होने लगे थे कि दोनों का अफेयर चल रहा है. इस वजह से ममता ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली.