कंगना रनौत से रणदीप हुड्डा तक, ये बॉलीवुड सेलेब्स फेयरनेस क्रीम का एड करने से करते हैं परहेज
हाल ही में फेयरनेस क्रीम का एड करने को लेकर कई कंट्रोवर्सी हुई थीं. जिसके बाद से कई सेलेब्स ने इस तरह के एड करने से मना कर दिया था. कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो पहले से ही इस तरह के एड करने से बचते हैं. इसमे स्वरा भास्कर भी शामिल हैं. स्वरा को 2015 में एक ब्रांड ने अप्रोच भी किया था लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था.
इस लिस्ट में दूसरा नाम कल्कि हैं. कल्कि कई बार इंडियन मार्केट को फेयरनेस क्रीम को लेकर क्रिटिसाइज भी कर चुकी हैं. वो हमेशा इस बारे में खुलकर बात करती हैं.
रणदीप हुड्डा को मैन फेयरनेस क्रीम के ब्रांड ने अप्रोच किया था. जिसके लिए उन्होंने साफ मना कर दिया था. उनका कहना है कि मैन टॉल डार्क हैंडसम हो सकते हैं.
2011 में रणबीर कपूर को एक फेयरनेस क्रीम के ब्रांड ने अप्रोच किया था. मगर रणबीर इसके साफ खिलाफ हैं और उन्होंने ये एड करने से साफ मना कर दिया था.
फेयरनेस क्रीम के एड के लिए कंगना को 2 करोड़ रुपये ऑफर किए गए थे लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था. उन्होंने कहा था कि बचपन स उन्हें ये फेयरनेस का कॉन्सेप्ट समझ नहीं आया है.
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को एक बार फेयरनेस क्रीम के एड के लिए 15 करोड़ की डील मिली थी. उन्होंने ये करने से इसलिए मना कर दिया था क्योंकि वो लोगों में गलत मैसेज नहीं देना चाहते थे.