Shahrukh Khan: इन 5 एक्ट्रेसेस ने शाहरुख खान संग काम करने से कर दिया था इनकार
शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है. 30 सालों से वह फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. शाहरुख खान ने दर्जनों अभिनेत्रियों संग फिल्में की हैं. हालांकि कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी रही हैं जिन्होंने शाहरुख खान संग फिल्म करने से मना कर दिया था. आइए जानें उन एक्ट्रेसेस के नाम:
श्रीदेवी को शाहरुख संग 'डर' फिल्म में काम मिला था. लेकिन श्रीदेवी ने रोल को रिजेक्ट कर दिया था. बाद में श्रीदेवी की जगह जूही चावला ने फिल्म की थी.
ट्विंकल खन्ना को शाहरुख खान के साथ 'कुछ कुछ होता है' ऑफर हुई थी. लेकिन किन्हीं कारणों से ट्विंकल ने फिल्म करने से मना कर दिया था.
ट्विंकल के बाद करण जौहर ने 'कुछ कुछ होता है' वाला रोल करिश्मा कपूर को ऑफर किया था. लेकिन करिश्मा ने भी शाहरुख के साथ वो फिल्म करने से इनकार कर दिया था.
कंगना रनौत को शाहरुख खान के साथ जीरो फिल्म ऑफर हुई थी. लेकिन कंगना ने फिल्म करने से इनकार कर दिया था.
सोनम कपूर भी शाहरुख खान के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं. सोनम को लगता है कि शाहरुख संग उनकी जोड़ी स्क्रीन पर अच्छी नहीं लगेगी.