कभी बनी तेजस गिल, तो कभी जयललिता बन किया इंप्रेस, Kangana Ranaut ने अपनी इन फिल्मों में निभाए हैं रियल लाइफ किरदार
27 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म 'तेजस' में कंगना रनौत ने रियल लाइफ कैरेक्टर वायुसेना पायलट तेजस गिल का किरदार निभाया है.
कंगना रनौत की पीरियड ड्रामा फिल्म 'मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी' में एक्ट्रेस झांसी की रानी की भूमिका में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी
फिल्म 'रंगून' में भी कंगना ने एक रियल लाइफ कैरेक्टर को पर्दे पर उतारा था. इस फिल्म में उनका किरदारर जाबांज मिस जूलिया बॉम्बे सिनेमा की बेहतरीनन स्टंटवुमन और एक्ट्रेस फियरलेस नादिया से इंस्पायर था. हालांकि, फिल्म रिलीज के समय इस बात से कंगना ने इनकार किया था कि उनकी भूमिका जीवित या मृत व्यक्ति पर आधारित नहीं है.
कंगना ने एक और फिल्म में असल किरदार को निभाया है और वे थी 'थलाइवी'. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने अभिनेत्री और पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके लुक को काफी सराहना मिली थी. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
कंगना ने हंसल मेहता कि फिल्म सिमरन में भी एक रियल लाइफ कैरेक्टर को पर्दे पर उतारा है. उन्होंने इस फिल्म में संयुक्त राज्य अमेरिका की भारयीत मूल की नागरिक संदीप कौर की लाइफ से प्रेरित था. इस फिल्म में उनका नाम सिमरन प्रफुल्ल पटेल था.
कंगना रनौत ने साल 2006 में आई फिल्म 'वो लम्हें' में भी रियल लाइफ कैरेक्टर प्ले किया था. इस फिल्म में उनका सना अजीम का किरदार गुजरे जमाने की अभिनेत्री परवीन बाबी से प्रेरित था.
इस लिस्ट में कगंना की एक और फिल्म शामिल होने वाली है. एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' में भी वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.