Kangana Ranaut Latest Photos: कंगना रनौत ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की खास मुलाकात, फोटो शेयर कर कही ये बड़ी बात
हिंदी सिनेमा की दमदार एक्ट्रेस कंगना रनौत राजनीति में काफी दिलचस्पी रखती हैं. हाल ही में कंगना ने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से खास मुलाकात की है. इस मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं.
दरअसल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से हुई इस मुलाकात की तस्वीरों को हाल ही में कगंना रनौत ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है.
कंगना रनौत ने द्रौपदी मुर्मू को फूलों का गुलदस्ता दिया. साथ ही कंगना ने बताया है कि महामहिम राष्ट्रपति जी से मिलना बड़े ही सम्मान की बात है.
सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. फैन्स कंगना की इन लेटेस्ट तस्वीरों पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
मालूम हो कि कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी की तैयारियों में लगी हुईं हैं. कंगना इस फिल्म में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले कर रही हैं.
कंगना रनौत के अलावा इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड सुपपरस्टार अनुपम खेर, महिमा चौधरी और श्रेयष थलपड़े अहम किरदार में मौजूद हैं.
बता दें कि बतौर कलाकार ही नहीं बल्कि एक डायरेक्टर के तौर पर भी कंगना रनौत अपनी इस अपकमिंग फिल्म को तैयार कर रही हैं.
वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कंगना की ये मुलाकात फिलहाल चर्चा का विषय बनी हुई है. जिसके वजह से कंगना रनौत का नाम सुर्खियों में है.