Kangana Ranaut Photos: धाकड़ है कंगना रनौत का स्टाइल, नए हेयर लुक के साथ शिमरी गाउन में दी कातिलाना स्माइल
आंखों से करती हैं शिकार, इस बार ओटीटी पर देखने को मिलेगा धाकड़ क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नया अवतार.
जी हां जल्द ही कंगना एकता कपूर के आल्ट बालाजी पर एक रियलिटी शो होस्ट करती नजर आएंगी.
रोमांस और ढेर सारे लव बर्डस से भरे इस शो में धाकड़ क्वीन अपनी हॉटनेस का जलवा बिखेरती नजर आएंगी, साथ ही तीखी मिर्ची की तरह स्पाइसी फ्लेवर का तड़का लगाएंगी.
साइड स्लिट गाउन में कंगना काफी हॉट एंड बोल्ड लुक में दिखाई दी.
सिंहासन पर बैठी कंगना के बयान और उनका चार्म लोगों को बेहद पसंद आता है.
कंगना के एक ही हेयरस्टाइल के इन दो लुक ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी. वायरल फोटोज के जरिए उन्होंने फैंस की धड़कने बढ़ा दीं.
कंगना रनौत एक चाल ही सामने वाले इंसान की सिट्टी पिट्टी गुल कर देती हैं. उनसे भिड़ने से पहले बॉलीवुड स्टार्स दस बार सोचते हैं.
हॉट रेड लुक में कंगना रनौत किसी फायर से कम नहीं लग रहीं. वैसे फिल्म पुष्पा का फायर वाला डायलॉग कंगना पर बिल्कुल फिट बैठता है.