कंगना और चिराग के Low Five की चर्चा! पार्लियामेंट में कैप्चर हुआ कैंडिड मोमेंट, देखें Viral Pics
दरअसल कंगना रनौत और चिराग पासवान ने साल 2011 में आई फिल्म 'मिले ना मिले हम' में एकसाथ काम किया था. इसलिए दोनों के बीच सालों से दोस्ती है.
वहीं अब दोनों को एक पार्लियामेंट भी सपॉट किया गया. जहां पर कंगना और चिराग को एक-दूसरे का साथ हंसते और ताली मारते हुए दिखा गया.
इसके बाद कंगना और चिराग हाथों में हाथ थामे हुए पार्लियामेंट के अंदर चले जाते हैं. दोनों की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
कंगना इन तस्वीरों में लेमन कलर की साड़ी, कानों में छोटे ईयरिंग्स और आंखों पर काला चश्मा लगाए हुए काफी खूबसूरत लग रही हैं.
वहीं चिराग पासवान हमेशा की तरह व्हाइट कुर्ते में डेशिंग लग रहे थे. बता दें कि चिराग एक्टिंग में कदम तो जरूर रखा था, लेकिन यहां ज्यादा टिक नहीं पाए.
वहीं बात करें कंगना की तो उन्होंने अभी तक अपने फिल्मी करियर में ‘क्वीन’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसे कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. वहीं अब वो राजनीति में नाम कमा रही हैं.