एक्सप्लोरर
रंग के कारण Kalki Koechlin को मिलते हैं सिर्फ ऐसे रोल, निराश होकर बोलीं- 'चेहरा सफेद पर दिल भूरा है'
कल्कि केकलां ने लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. जल्द ही वह एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाली हैं. इस बीच उन्होंने अपने किरदारों को लेकर एक बड़ी बात कही है.
कल्कि केकलां
1/7

'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' से 'ये जवानी है दीवानी' तक और 'सेक्रेड गेम्स' जैसी ओटीटी सीरीज में अपनी भूमिका के लिए मशहूर एक्ट्रेस कल्कि केकलां हर प्रोजेक्ट के साथ कुछ नया दिखाने की कोशिश करती हैं. उनकी एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आती है. हालांकि, खुद कल्कि फिल्मों में अपने रोल्स से ज्यादा खुश नहीं होती हैं. उनका मानना है कि उनके चेहरे के रंग की वजह से उन्हें एक तरह के किरदार में टाइपकास्ट कर दिया गया है.
2/7

कल्कि का कहना है कि उनके रंग के कारण उन्हें गोरी लड़की या अपर क्लास रोल्स में टाइपकास्ट किया जा रहा है, जिससे वह खुश नहीं हैं.
3/7

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि एक बार एक निर्देशक ने उनसे कहा कि वह उन्हें ऐसा रोल दे रहे हैं, जिसमें वह अच्छा परफॉर्म करेंगी. बता दें कि यह एक साइकोटिक का रोल था.
4/7

कल्कि ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, ‘मेरी त्वचा सफेद है, लेकिन मेरा दिल भूरा है'.
5/7

उनके मुताबिक, वह भारत और बॉलीवुड में घर जैसा एहसास करती हैं, क्योंकि उन्होंने दक्षिण भारत.. तमिलनाडु में अपना बचपन बिताया और पढ़ाई की, जहां वह तमिल, अंग्रेजी और फ्रेंच बोलती थीं.
6/7

साल 2020 में कल्कि अपने ब्वॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के बच्चे की मां बनी हैं. उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है. खबर है कि मां बनने के बाद अब कल्कि फिल्मों में वापसी करना चाहती हैं.
7/7

बता दें कि कल्कि जल्द फिल्म गोल्डफिश में नजर आएंगी, जिसकी कहानी डिमेंशिया के विषय पर होगी. फिल्म में उनके अलावा दीप्ति नवल भी होंगी, जो उनकी मां के किरदार में नजर आएंगी.
Published at : 28 Oct 2022 12:30 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
क्रिकेट
बॉलीवुड























