Kajol Funny Story: काजोल की इस हरकत की वजह से शाहरुख खान कर सकते हैं उनका कत्ल, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा
काजोल और शाहरुख खान ने एकसाथ कई फिल्मों में काम किया है. फिल्मों में साथ काम करते-करते ये दोनों रियल लाइफ में भी काफी अच्छे दोस्त बन चुके हैं और इनके बीच काफी स्ट्रांग बॉन्ड है. ऐसे में क्या आप यकीन कर पाएंगे कि शाहरुख खान किसी वजह से काजोल का कत्ल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं क्या इसके पीछे की वजह
दरअसल एक बार काजोल ने इस बात खुलासा खुद किया था कि अगर वो शाहरुख खान को कभी मैसेज करेंगी तो वो उनका कत्ल भी कर सकते हैं. दरअसल काजोल ने एक इंटरव्यू में ये कहा था कि, शाहरुख मेरी लाइफ में उन इंसानों में से एक हैं जिसे मैं आधी रात को भी फोन करूंगी, तो वो जरूर उठाएंगे.
काजोल ने आगे कहा था कि, आधी रात को वो मेरा फोन तो जरूर उठा लेंगे लेकिन मैं उन्हें रोज गुड मॉर्निंग मैसेज भेजूंगी तो वो पक्का वो मेरा कांटे से कत्ल कर देंगे. इसलिए मैं उन्हें कभी भी ऐसा मैसेज नहीं करती.
बता दें कि काजोल और शाहरुख खान ने सबसे पहले साल 1993 में आई फिल्म 'बाजीगर' में साथ काम किया था. इस फिल्म से शाहरुख खान के करियर को नई उड़ान मिली थी. साथ ही दोनों की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया था.
वहीं इसके बाद दोनों ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में दोबारा नजर आए. इस फिल्म से उन्होंने मोहबब्त का इतिहास रच दिया था. इसके बाद ये जोड़ी 'करण अर्जुन' , ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ जैसी कई शानदार फिल्मों में दिखाई दी औऱ हर बार फैंस का दिल जीतने में कामयाब हुई.
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल हाल ही में बेव सीरीज 'द ट्रायल' में नजर आई हैं. वहीं शाहरुख खान बहुत जल्द फिल्म 'जवान' में दिखाई देंगे.