Actresses Negative Roles: काजोल से लेकर प्रियंका तक, विलेन के रोल में छा गईं ये एक्ट्रेसेस
बॉलीवुड हसीनाओं को पर्दे पर एक अच्छी हीरोइन के किरदार में तो सभी ने खूब देखा होगा. वहीं जब यह खलनायिका बनकर स्क्रीन पर आईं तो हर किसी ने इनकी तारीफों के पुल बांध दिए. चलिए आज आपको कुछ ऐसी ही बॉलीवुड हीरोइनों के बारे में बताते हैं, जो फिल्मों में एक विलेन का किरदार भी निभा चुकी हैं..
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने खलनायिका के रूप में कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है. साल 2003 में आई फिल्म जिस्म में एक्ट्रेस का नेगेटिव रोल काफी पसंद किया गया था.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने करियर के शुरूआती दौर में ही स्क्रीन पर नेगेटिव शेड्स प्ले किए थे. साल ऐतराज में उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा था.
अमृता सिंह (Amrita Singh) ने कई हिट फिल्में दी हैं. फिल्म 'सूर्यवंशी' और 'कलयुग' में अभिनेत्री ने खलनायिका की भूमिका निभाकर सभी को हैरान कर दिया था.
काजोल (Kajol) भी अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दौर में निगेटिव कर छा चुकी हैं. थ्रिलर फिल्म 'गुप्त' में उन्होंने नेगेटिव रोल निभाया था.
साल 2010 में आई फिल्म 'इश्किया' में विद्या बालन (Vidya Balan) के नेगेटिव किरदार की काफी सराहना हुई थी.
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने फिल्म अरमान में नेगेटिव रोल प्ले किया था. फिल्म भले ही खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन एक्ट्रेस की एक्टिंग को काफी सराहा गया था.