एक्सप्लोरर
(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
51 की उम्र में बेहद खूबसूरत हैं काजोल, जब 25 की थीं तब कैसी दिखती थीं, देखें 10 तस्वीरें
Kajol Gorgeous Pics: 51 की उम्र में काजोल आज भी अपने खूबसूरती और स्टाइल से सभी को दीवाना बना रही हैं. जब वह 25 की थीं, तब उनका ग्लैमरस और यंग लुक हर किसी का ध्यान खींचता था.
51 की उम्र में काजोल आज भी अपने अंदाज और स्टाइल से सभी को दीवाना बना रही हैं. उनकी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस आज भी वैसा ही दमकता है जैसा 25 की उम्र में था.
1/10

काजोल बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं. वो 51 साल की उम्र में भी अपनी खूबसूरती और स्टाइल से लोगों का दिल जीत रही हैं.
2/10

एक्टिंग और खूबसूरती के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाली काजोल ने बॉलीवुड में लंबे समय तक अपने करियर में कई यादगार फिल्में दी हैं. उनकी हर फिल्म में एक्टिंग और व्यक्तित्व की अलग छाप देखने को मिलती है.
3/10

काजोल का जन्म 5 अगस्त 1974 को मुंबई में हुआ था. उनके माता-पिता और परिवार का फिल्म इंडस्ट्री से गहरा संबंध रहा है.
4/10

काजोल ने अपने करियर की शुरुआत बहुत कम उम्र में ही की थी. उन्होंने 1992 में फिल्म बेखुदी से बॉलीवुड में कदम रखा. लेकिन उन्हें असली पहचान बाजीगर (1993) और 1995 में आई फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से मिली.
5/10

इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया जैसे - कुछ कुछ होता है, फना और माई नेम इज खान.
6/10

काजोल की खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज आज भी लोगों को उसी तरह अट्रैक्ट करता है जैसे पहले करता था.
7/10

51 की उम्र में भी उनका चेहरा और स्टाइल आज भी फैंस को इंस्पायर करता है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं और फैंस उनके लुक की तारीफ करते नहीं थकते.
8/10

जब काजोल 25 साल की थीं, तब उनका ग्लैमरस और यंग लुक सभी का ध्यान खींचता था. उस समय उनकी हर तस्वीर में एक खास कॉन्फिडेंस और अट्रैक्शन झलकता था. उनके बालों का स्टाइल, फैशन सेंस . सब कुछ बिल्कुल परफेक्ट नजर आता था. इस समय भी उनका वही अंदाज देखने को मिलता है.
9/10

काजोल ने अपने करियर में सिर्फ खूबसूरती और स्टाइल से ही नहीं, बल्कि अपनी अदाकारी और मेहनत से भी सबको इंस्पायर किया है. उन्होंने यह साबित किया कि उम्र केवल एक नंबर है और असली खूबसूरती कॉन्फिडेंस और व्यक्तित्व में होती है. काजोल की ये तस्वीरें और उनका फैशन सेंस हर उम्र के लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं.
10/10

कुल मिलाकर, काजोल 51 की उम्र में भी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. उनके 25 की उम्र की तस्वीरें उनके जीवन के उस समय की यादें ताजा कर देती हैं और यह दिखाती हैं कि काजोल हमेशा से ही स्टाइल,और खूबसूरती की मिसाल रही हैं.
Published at : 05 Oct 2025 05:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























