इस सावन स्टाइलिश साड़ियों से बनाएं फैशन स्टेटमेंट! काजोल के फैशन से लें आईडिया
सावन में जहां चारों तरफ हरियाली रहती है तब आप एक्ट्रेस की तरह येलो फ्लोरल साड़ी कैरी कर सकती हैं. साड़ी में मौजूद रंग-बिरंगे फूल आपके लुक को और भी ज्यादा फ्रेश दिखाएंगे.
बारिश के मौसम में सिंपल और क्लासी लुक के लिए आप काजोल का ये ब्लैक साड़ी अवतार भी रिक्रिएट कर सकती हैं. अपने लुक को हाई पोनीटेल और स्मोकी आइईमेकअप से कंप्लीट करें.
इस पिंक साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने पिंक साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है. अपने बालों में लाल फूल लगाकर उन्होंने ये लुक कंप्लीट किया है.
ये कलर दिखने में काफी रॉयल लगता है. इस सिंपल साड़ी में आप बेहद क्लासी लगेंगी. अगर आप ऐसी साड़ी पहन रही हैं तो खुले बाल और स्मोकी आईज से अपने लुक को क्लासी टच दे सकती हैं.
काजोल ने यहां पेस्टल साड़ी पहनी है. ऐसी ही साड़ी के साथ आप अपने बालों को खुला रखें और स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ लुक को कंप्लीट करें.
नियॉन ग्रीन साड़ी को एक्ट्रेस ने बेल्ट के साथ मॉडर्न टच दिया है. काजोल इस लुक में भी कहर ढा रही हैं. सबकी निगाहें खुद पर टिकनेा के लिए आप भी काजोल का ये लुक ट्राय कर सकती हैं.
काजोल ने यहां भी पेस्टल साड़ी कैरी किया है. इसमें छोटे–छोटे डिजाइन बने हैं. एक्ट्रेस की तरह ही आप भी ऐसी साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप रखते हुए अपने लुक को हसीन बना सकती हैं.