Kajol अपनी बेटी Nysa Devgan के साथ रखती है दोस्ती वाला रिश्ता, दोनों की क्यूटनेस जीत लेगी आपका भी दिल, देखें तस्वीरें
ये बात सही है कि भगवान हर जगह मौजूद नहीं हो सकते थे तो उन्होंने मां को बनाया. मां की ममता और बेटियों के साथ स्पेशल बॉन्डिंग अपने आप में ही खास होती हैं. सेलिब्रिटीज की बात करें तो बॉलीवुड टाउन में मां और बेटियों के बीच की ये स्पेशल बॉन्डिंग कई स्टार्स और उनके बच्चों के बीच देखने को मिली हैं. आज बात कर रहे हैं एक्ट्रेस और सुपरस्टार काजोल और उनकी बेटी न्यासा के बीच की बॉन्डिंग को लेकर.
न्यासा का जन्म काजोल और अजय देवगन के घर 20 अप्रैल 2003 को हुआ था. सभी बेटियों की तरह न्यासा भी डैडीज गर्ल हैं. इसके अलावा न्यासा की अपनी मां काजोल के साथ भी स्पेशल बॉन्डिंग देखने को मिलती है. लुक्स की बात करें तो न्यासा को काजोल की हूबहू कॉपी भी कहा जा सकता है.
वक्त-वक्त पर काजोल मां बेटी के इस स्पेशल बॉन्डिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी करती रहती हैं. इन तस्वीरों दोनों के बीच का खास रिश्ता और समझ साफ दिखाई देती है. एक मिरर सेल्फी पोस्ट करते हुए काजोल ने कैप्शन में लिखा कि दोनों साथ मिलकर एक जैसी मुस्कान बिखेरती हैं.
कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने अपनी बेटी के साथ की बॉन्डिंग को लेकर खुलकर बात की थी. काजोल ने बताया था कि उन दोनों के बीच काफी नजदीकी है, हम जूते शेयर कर लेते हैं, साथ में मैनीक्योर, पैडीक्योर करते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि, हम दोनों के बीच एक ऐसा रिश्ता है जहां हम हर मुद्दे पर खुलकर बात कर सकते हैं लेकिन सभी मुद्दों पर नहीं क्योंकि आखिरकार मैं एक मां हूं. मैं अभी भी उसे डांट देती हूं. हालांकि ये रिश्ता काफी अच्छा है.
न्यासा इनदिनों सिंगापुर में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं. हालांकि काजोल अपनी बेटी से दूर रहने पर उसे मिस करती है. इसे लेकर वो कई बार बात भी कर चुकी हैं.
वहीं अजय देवगन की बात करें तो एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि न्यासा को पढ़ाई के लिए विदेश भेजने का फैसला काफी मुश्किल था. वो सिर्फ 14 साल की थी और वो पहले अकेले कभी घर से बाहर भी नहीं गई थी. लेकिन उसके वहां खुद का अच्छे से ख्याल रखा है इसलिए पूरा परिवार खुश है.