Pics: बेटी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं काजोल, स्टाइलिश लुक में दिखी बेटी नयासा
नयासा की आए दिन सामने आने वाली तस्वीरों को देखने के बाद फैंस का मानना है कि वो भी खुद को बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार कर रही हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
हाल ही में नयासा की कुछ ग्लैमरस तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
इस दौरान काजोल पल पल बेटी नयासा का ध्यान रखती दिखाई दे रही थीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि नयासा बी टाउन की सबसे लोकप्रिय स्टार डॉटर्स में शामिल है. (Photo Credit: Manav Manglani)
इसके साथ ही दोनों मां-बेटी इस दौरान व्हाइट स्नीकर्स में ट्विनिंग करती दिखीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
वहीं नयासा इस दौरान ट्राउजर्स और क्रॉप टॉप में कापी स्टाइलिश लुक में नजर आई हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान काजोल वन पीस ड्रेस पर स्कार्फ और गॉगल्स लगाए दिखाई दीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
इस दौरान दोनों ही काफी स्टाइलिश लुक में दिखाई दीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल हाल ही में बेटा नयासा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. इस दौरान दोनों की कुछ तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. काजोल और नयासा की ये तस्वीरें देखने के लिए रुख कीजिए आगे की स्लाइड्स का. (Photo Credit: Manav Manglani)