Then & Now: पहले से काफी बदल गई हैं काजोल- अजय की बेटी, Nyasa का ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान रह जाएंगें
काजोल और अजय की बिटिया रानी निसा देवगन, का जन्म 20 अप्रैल 2003 को हुआ था. निसा हमेशा से एक ग्लैमरस डीवा नहीं थीं.
निसा एक बेहद सिंपल सी लड़की हुआ करती थी, जो खुशी-खुशी बड़ी भौंहों से साथ चश्मा पहनती थी और दुनिया की परवाह नहीं करती थी.
हालांकि,निसा अब पहले वाली नहीं रही हैं, उनका लुक काफी बदल चुका है.
हालांकि, अब निसा अब पहले वाली नहीं रही हैं, उनका लुक काफी बदल चुका है. आज काजोल की सिंपल सी रहने वाली बेटी छोटी पार्टी ड्रेसेस में अपने कर्व्स को दिखाना और ड्रामैटिक मेकअप करना पसंद करती हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि वह जेन-जेड की इंफ्लूएंसर बन चुकी हैं.
एक समय था जब अजय देवगन और कजालो की बेटी निसा को अपने लुक के लिए ट्रोल किया जाता था. दिवाली पार्टी पर हैवी मेकअप करने के लिए नेटिज़न्स ने उन्हें ट्रोल किया था. उन्हें 'प्लास्टिक फेस' से लेकर 'मेकअप की दुकान' और न जाने क्या-क्या कहा था. लेकिन आज उन्हें ऑन-पॉइंट मेकअप के लिए खूब तारीफ मिलती है.
किसी एक्ट्रेस की तरह ही पैप्स उनकी तस्वीरें क्लिक करने की होड में रहते हैं.
वहीं काजोल ने सीक्रेट शेयर किया था कि आखिर निसा इतनी खूबसूत कैसे हो गईं. काजोल ने बताया की कि उनकी बेटी निसा हेल्दी स्किन केयर रूटिन फॉलो करती हैं. वह हफ्ते में तीन बार फेस मास्क लगाती हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि निसा अपने पिता अजय देवगन की तरह फिटनेस फ्रीक हैं और स्वस्थ दिनचर्या का पालन करती हैं. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि निसा अपनी सुबह की शुरुआत खाली पेट 2-3 गिलास गर्म पानी पीकर करती हैं. वह अपने नाश्ते में उबले अंडे और ताजे फल खाती हैं.
वाकई न्यासा का ट्रांसफॉर्मेशन हैरान कर देने वाला है. उनकी तस्वीरों से अब नजरें हटाना मुश्किल होता है और वे खूबसूरती में अब बॉलीवुड की एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं.