क्रॉप टॉप डेनिम जींस में टिप-टॉप बनकर सैलून निकलीं न्यासा देवगन, सामने आईं ऐसी तस्वीरें
ABP Live | 26 Dec 2022 02:11 AM (IST)
1
सैलून जाते समय न्यासा ने हॉट पिंक कलर का क्रॉप और डेनिम जींस पहनी थी, इस लुक में अजय देवगन की लाडली बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
2
सोशल मीडिया पर न्यासा की ये तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह कभी कार में बैठी तो कभी सैलून से गुजरती नजर आ रही हैं.
3
न्यासा ने सैलून के लिए एकदम चिक लुक कैरी किया और कैजुअल आउटफिच में भी फैंस को इम्प्रेस कर लिया.
4
कोविड नियमों का पालन करते हुए न्यासा मास्क लगाए खुले बालों में अपना रुटीन बिताते नजर आ रही हैं.
5
काजोल की बेटी पॉपुलर बॉलीवुड स्टार किड्स में से एक हैं, न्यासा के भी फिल्मों में कदम रखने की खबरें हैं.
6
न्यासा काफी स्टाइलिश और फैशनेबल हो गई हैं, उनकी एक-एक तस्वीर जमकर वायरल होती है.
7
न्यासा ने कुछ समय पहले ही अपने स्किन रुटीन और ट्रांसफॉर्मेशन का सीक्रेट करके सुर्खियां बटोरी थीं.