Kajal Aggarwal Pics: बेटे और पति के साथ बर्फीली वादियों में विंटर वेकेशन एंजॉय करती दिखीं काजल अग्रवाल, एक्ट्रेस ने शेयर की स्विट्जरलैंड ट्रिप की तस्वीरें
काजल अग्रवाल इन दिनों बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर फैमिली संग विंटर वेकेशन के मजे ले रही हैं. जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में तीनों कभी स्विजरलैंड की वादियों की सौर करते दिखे, तो कभी शहर की गलियों में घूमते नजर आए हैं.
वेकेशन की ये तस्वीरें शेयर करते हुए काजल ने कैप्शन में लिखा,'रेंडम थिंग्स' और 'विंटरलेकन'. तस्वीरें अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बता दें कि ये कपल 30 अक्टूबर 2020 को एक-दूसरे संग शादी की थी और फिर दोनों 19 अप्रेल 2022 को एक बेटे के पेरेंट्स बने.
वहीं तस्वीरों में से एक में काजल और गौतम के लाडले बेटे नील गाड़ी की अगली सीट पर बैठकर ड्राईव करने की कोशिश करते दिखे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल आखिरी बार फिल्म 'करुंगापियम' में नजर आई थी. वहीं अब बहुत जल्द वो कमल हासन की इंडियन 2 में नजर आएंगी.