जूही चावला ने काफी समय तक छुपाकर रखी अपनी शादी, अब सामने आई वजह
बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला 80-90 के दशक में लोगों के दिलों पर राज करती थीं. उनकी खिलखिलाती हंसी और मुस्कुराहट के लोग दीवाने थे. इंडस्ट्री में बड़ा नाम और खूब सारा काम, करियर के पीक पर जूही ने अचानक 1996 में मुंबई के बिजनेसमैन जय मेहता से शादी रचा ली. लोगों ने कहा कि उन्होंने पैसों की वजह से बुड्ढे से शादी कर ली. लेकिन इतने सालों बाद जूही ने चुप्पी तोड़ी है
जूही ने बताया कि फिल्मों में आने से पहले ही जय मेहता को जानती थीं. लेकिन कई सालों बाद वो एक दोस्त के घर डिनर पर उनसे मिलीं. फिल्म डुप्लीकेट की शूटिंग के दौरान जूही को उनकी मां की मौत के बारे में पता चला, जो एक कार एक्सीडेंट में मारी गईं थी वहीं दूसरी तरफ जय मेहता भी 1990 प्लेन क्रैश हादसे में अपनी पहली पत्नी सुजाता बिरला को खो चुके थे.
जूही ने कहा कि वो बेहद बुरे दौर से गुजर रही थीं उन्हें लग रहा था जैसे उनसे हर प्यारी चीज़ छूटती जा रही है. ऐसे समय में जय मेहता ने उनको सहारा दिया. मुझे जब भी किसी की जरुरत होती वो मेरे पास होते थे.
उन्होंने कहा मुझे याद है ‘उन्होंने एक बार मुझे एक ट्रक भर कर गुलाब के फूल भेजे थे. जिन्हें देखकर मैं चौंक गई. मुझे लगा कि मैं इनका क्या करूंगी’. उन्होंने वो सब किया जो वो कर सकते थे. एक साल बाद जय ने उन्हें प्रपोज़ किया.
जूही चावला और जय मेहता दो बच्चों के माता-पिता है उनकी बेटी का नाम जाह्नवी और बेटे का नाम अर्जुन हैं. दोनों की शादी को 25 साल हो चुके हैं.
अपनी शादी को सीक्रेट रखने पर जूही ने कहा कि उस वक्त इंटरनेट ज्यादा चलन में नहीं था. न ही फोन में कैमरे हुआ था करते थे. जूही ने कहा कि उन दिनों शादी के बाद हीरोइन का करियर खत्म हो जाया करता था. मेरा करियर पीक पर था, मैं नहीं चाहती कि इसका असर करियर पर पड़े. इसलिए मुझे अपनी शादी को छुपाना पड़ा.