Ek Villain Returns का प्रमोशन करने पहली बार पहुंचे जॉन अब्राहम, इस कारण हैं खफा-खफा!
आजकल फिल्मों की रिलीज से पहले इसके प्रमोशन में जी-तोड़ मेहनत करनी पड़ती है. 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) की स्टार-कास्ट भी इसी में लगी हुई है.
'एक विलेन रिटर्न्स' एक मल्टी-स्टारर फिल्म है. इसमें जॉन अब्राहम (John Abraham), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), दिशा पाटनी (Disha Patani) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) लीड रोल्स में हैं.
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'एक विलेन रिटर्न्स' 29 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर सभी स्टार-कास्ट बेहद उत्साहित हैं.
अब जहां इतनी स्टार-कास्ट है तो अनबन की खबरें भी आती ही रहती हैं. पिछले काफी समय से जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर के बीच खींचतान की चर्चा हो रही है.
हर प्रमोशनल इवेंट में जॉन अब्राहम की गैर-मौजूदगी ने अर्जुन कपूर के साथ उनकी अनबन की अटकलों को और बढ़ा दिया.
इसे पहला इवेंट बताया जा रहा है, जहां 'एक विलेन रिटर्न्स' की पूरी स्टार-कास्ट साथ नजर आई.
जॉन, दिशा, तारा और अर्जुन सभी ने साथ में पोज दिए. खास तौर से जॉन, दिशा के साथ बातें करते दिखे. फिल्म में वह उनके अपोजिट हैं.
अब वाकई में जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर के बीच कोई विवाद है या नहीं, ये तो वो ही दोनों बता सकते हैं. वैसे प्रमोशन से दूर रहने का कारण जॉन ने बताया कि वह कहीं और बिजी थे.