Photo: मस्कुलर बॉडी के साथ John Abraham ने मारी एंट्री, ऑल ब्लैक लुक में देख फैंस बोले- हैंडसम हंक
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की गिनती फिल्मी जगत के टॉप मस्कुलर एक्टर्स में की जाती है.
हाल ही में मीडिया के कैमरों ने जॉन अब्राहम को महबूब स्टूडियो में शूट करता स्पॉट किया गया है.
जॉन अब्राहम ने अपनी एक स्माइल से अपने चाहने वालों को मुस्कुराने का मौका दे दिया है.
ऑल ब्लैक लुक में जॉन ने वैनिटी वैन में जाने से पहले मीडिया के कैमरा में अपनी मस्कुलर बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए कई पोसेस भी दिए हैं.
जॉन इन दिनों अपनी फिल्म अटैक को लेकर खबरों में छाए हुए हैं. सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज होने जा रही है.
जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक 27 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज होने जा रही है, ऐसे में अगर सिनेमाघरों में आपको जाने का वक्त नहीं मिल पाया हो तो आप जी 5 पर जॉन की एक्शन ड्रामा फिल्म देख सकते हैं.
जॉन अब्राहम कि फिल्म अटैक पहली भारतीय सुपर सैनिक फिल्म है, जिसमें हाई एक्शन रोमांस के साथ ड्रामा और सस्पेंस भी है.