Jimmy Shergill Birthday: राजा अवस्थी से लेकर आदित्य प्रताप सिंह तक, जिमी शेरगिल के वो किरदार, जिन्हें कभी नहीं भूल पाएंगे लोग
जिमी शेरगिल हर साल 3 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. इस खास मौके पर फिल्मों में उनके कुछ दमदार किरदार के बारे में बताते हैं, जिनसे उन्होंने लोगों अपना मुरीद बना लिया है.
साल 1996 में जिमी शेरगिल ने फिल्म 'माचिस' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसमें उन्होंने यंग कॉलेज बॉय का किरदार निभाया था. फिल्म में अपनी अदाकारी से उन्होंने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी.
जिमी शेरगिल का मोस्ट मेमोरेबल रोल 'अ वेनस्डे' फिल्म में भी देखने को मिला था. उन्होंने पुलिस ऑफिस ऑफिस आरिख खान की भूमिका निभाई थी.
अक्षय कुमार की फिल्म 'स्पेशल 26' में जिमी शेरगिल सब इंस्पेक्टर रणवीर सिंह बनकर छा गए थे. एक बार उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था.
'साहेब बीवी और गैंगस्टर' में जिमी शेरगिल के किरदार आदित्य प्रताप सिंह को कोई नहीं भूल सकता है. उनकी एक्टिंग के सामने बाकी सभी एक्टर्स फीके पड़ गए थे.
'तनु वेड्स मनु' में जिमी शेरगिल ने राजा अवस्थी का किरदार निभाया था. इसे उनके करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस कहा जाता है. फिल्म में आर माधवन और कंगना रनौत ने भी काम किया था.
फिल्म Yahaan में जिमी शेरगिल ने कैप्टन अमन का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी.