देखना चाहते हैं गोल्डन बॉय Neeraj Chopra की बायोपिक? रोल के दावेदार हैं ये बॉलीवुड एक्टर्स, कौन मारेगा बाजी?
26 वर्षीय नीरज चोपड़ा एक बेहतरीन ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं जो भाला फेंकने वाले खिलाड़ी हैं. इन दिनों नीरज पैरिस ओपलंपिक में सिल्वर जीतने को लेकर चर्चा में हैं.
भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा पर हर किसी को गर्व है. ओलंपिक के फिनाले में नीरज चोपड़ा पहुंचे और सिल्वर जीत पाए वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम ने गोल्ड जीता है.
नीरज चोपड़ा एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और ऐसा बताया जा रहा है कि उनकी बायोपिक भी बन सकती है. इस बायोपिक में कौन-कौन एक्टर दावेदारी रखते हैं चलिए बताते हैं.
इस लिस्ट में विक्की कौशल का नाम भी है क्योंकि उन्होंने भी कई बायोपिक की हैं. 'सरदार उधम' और 'सैम बहादुर' जैसी बायोपिक्स की हैं इसलिए विक्की इस रोल के लिए फिट बैठते हैं.
रणबीर कपूर ने संजय दत्त की बायोपिक की और वो फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. रणबीर किसी भी रोल में फिट बैठ जाते हैं और रणबीर नीरज चोपड़ा की बायोपिक करेंगे तो अच्छे लगेंगे.
जब से रणवीर सिंह ने कपिल देव की बायोपिक की है तब से नीरज चोपड़ा की बायोपिक के दावेदारी रणवीर सिंह भी रखते हैं.
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने भी कई बायोपिक्स की हैं और उनके काम को पसंद भी किया गया है. विजय भी विजय चोपड़ा की बायोपिक करेंगे तो फिट बैठेंगे.
एक्टर शाहिद कपूर ने भी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म जर्सी की है. उनके काम को हमेशा पसंद किया जाता है. शाहिद नीरज चोपड़ा की बायोपिक करने में सक्षम हैं.
कार्तिक आर्यन ने हाल ही में 'चंदू चैंपियन' जैसी फिल्म की है जो एक बायोपिक थी. इस रोल में उनके काम को खूब पसंद किया गया. बताया जा रहा है कि कार्तिक नीरज चोपड़ा की बायोपिक के लिए दावेदारी रख सकते हैं.