‘मैं उसे जोरदार थप्पड़ मारती’, आखिरी क्यों सालों पहले शाहरुख खान पर बुरी तरह भड़की थीं जया बच्चन
शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय ने एकसाथ ‘मोहब्बतें’, ‘देवदास’ और फिल्म ‘जोश’ में काम किया था. दोनों की फिल्में सुपरहिट रही थी. लेकिन फिर साल 2000 में इस ऑनस्क्रीन जोड़ी के बीच दरार आ गई.
जिसकी वजह से ऐश्वर्या राय को ‘चलते-चलते’ और ‘वीर-जारा’ से हाथ धोना पड़ा था. कहा जाता है कि शाहरुख खान ने उस दौरान ऐश को लेकर कुछ गलत टिप्पणी भी की थी. हालांकि बाद में शाहरुख ने एक्ट्रेस से माफी भी मांगी थी.
वहीं जब ये बात जया बच्चन तक पहुंची थी. तो वो शाहरुख खान से काफी खफा हुई थी. बता दें कि जया ने भी शाहरुख के साथ कई फिल्मों में काम किया है. इसलिए दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है.
ऐसे में साल 2008 में जब जया बच्चन से पूछा गया था कि क्या वो शाहरुख खान पर गुस्सा निकालना चाहती हैं, तो जया ने कहा था, ‘हां बिल्कुल, मैं तो उन्हें थप्पड़ भी मारती.’
एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि, ‘अगर वो मेरे घर होते तो वैसे ही पीटती, जैसे मैं अपने बेटे को उसकी गलती पर पीटती हूं, लेकिन शाहरुख मुझसे करीब से जुड़े हैं, बस यही वजह है कि मैं उनके लिए रुक जाती हूं'.
बता दें कि ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की थी. दोनों की शादी में कई सेलेब्स पहुंचे थे. लेकिन शाहरुख ने इसमें शिरकत नहीं की थी. बस तभी से बच्चन फैमिली और शाहरुख के बीच तनाव की खबरें उड़ने लगी थीं.
बता दें कि अब शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय के बीच सबकुछ ठीक है. दोनों ने आखिरी बार फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में काम भी किया था. जिसमें रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा भी नजर आए थे.