जब शाहरुख खान से मिलने पहुंचे बादशाह की हो गई सलमान खान से मुलाकात, रैपर बोले - ‘वो दोनों आपस में..’
बादशाह ने अपने कुछ ही गानों के जरिए इंडस्ट्री में खुद का स्थापित कर लिया है. आज सिर्फ उनके फैंस ही नहीं बल्कि बी-टाउन के सितारे भी उनके रैप का दीवाना बन चुके हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको बादशाद की पर्सनल लाइफ से जुड़े एक दिलचस्प किस्से से रूबरू करवा रहे हैं. जब वो शाहरुख खान से मिलने गए थे लेकिन वहां उनकी मुलाकात सलमान खान से हो गई..
इस किस्से को रैपर बादशाह ने कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू में शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि, एक दिन उनके मैनेजर ने उनसे कहा था कि शाहरुख उनसे मिलना चाहते हैं. जिसके बाद वो उनसे मिलने के लिए गए तो वहां उनका शाहरुख खान के साथ सलमान खान से भी सामना हो गया.
दरअसल बादशाह इन दोनों स्टार्स से एक अवॉर्ड शो के बैकस्टेज पर मिले थे. जहां सलमान और शाहरुख से मिलकर बादशाद को लगा था कि उनकी ताजा-ताजा पैच-अप हुआ था.
बादशाह ने आगे बताया कि, वो दोनों आपस में बातें कर रहे थे और मैं वहां खड़ा उन्हें देख रहा था. फिर वहां पर सभी को बिरयानी परोसी गई. जिसकी दावत मैंने भी की. लेकिन जब तक मैं वहां रहा शाहरुख और सलमान एक-दूसरे के साथ किस्से ही शेयर करते रहे थे. फिर काफी देर वहां रूकने के बाद मैं वापस यहां लौट आया.
बता दें कि शाहरुख खान और सलमान खान के बीच साल 2008 मनमुटाव सामने आया था. जिसके बाद दोनों के बीच की दरार 2013 में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में भरी. जहां ये दोनों एक बार फिर से साथ देखे गए.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ थिएटर्स में रिलीज हो चुकी हैं. वहीं सलमान खान बहुत जल्द ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे.