Salman-Shah Rukh Kissa: तो इस वजह से नहीं हो पा रही सलमान खान की शादी, शाहरुख खान ने नेशनल टीवी पर खोला था चौंका देने वाला राज
दरअसल एक बार शाहरुख खान एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ सलमान खान के टीवी शो ‘दस का दम’ में पहुंचे थे. इस दौरान तीनों को शो में जमकर मस्ती करते हुए देखा गया था.
वहीं शो पर रानी ने सलमान से ये भी पूछा था कि वो शादी कब कर रहे हैं. जिसपर एक्टर शर्माते हुए नजर आए. तब रानी ने उनसे कहा कि अगर आप शादी नहीं कर रहे तो कम से कम बच्चे ही कर लो..एक्ट्रेस की ये बात सुन शाहरुख-सलमान के साथ पूरी ऑडियंस भी ठहाके लगाने लगती है.
इसके बाद शाहरुख खान सभी के सामने इस बात का खुलासा करते हैं कि आखिरी क्यों सलमान की अभी तक शादी नहीं हो पाई. एक्टर कहते हैं कि, “रानी तुम्हें पता सलमान की शादी क्यों नहीं हो रही, क्योंकि इसका बिहेवियर ही ठीक नहीं है..”
शाहरुख आगे कहते हैं कि, “सलमान को लड़कियों से ठीक से बात करनी ही नहीं आती...फिल्मों में भी वो हमेशा लड़की से बदतमीजी से बात करते हैं. अब किसी लड़की को ऐसे कौन बोलता है कि , प्यार से दे रहे है लेलो...वरना थप्पड़ मारकर भी दे सकते हैं. कोई ऐसा बोलेगा तो लड़की तो उससे दूर ही भागेगी ना..इसलिए सलमान को रोमांस सीखने की सख्त जरूरत है.”
आपको बता दें कि शाहरुख और सलमान सालों से एक-दूसरे के दोस्त हैं. अक्सर इनके झगड़े की खबरें सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है. लेकिन फिर दोनों एकसाथ स्पॉट होकर इन खबरों पर विराम लगा देते हैं. सलमान खान को शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ में कैमियों करते हुए भी देखा गया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खियों में है. वहीं सलमान खान बहुत जल्द ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाले हैं.