फैन ने बनाई 'Jawan' की AI फोटो, Shah Rukh Khan और Deepika Padukone की ये तस्वीरें हुई वायरल
फिल्म जवान ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. इसी बीच एक फैन ने फिल्म जवान की AI वर्जन तस्वीरों को बनाया है. इन फोटोज में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण एक दम अलग लुक में नजर आ रहे हैं.
फैन ने शाहरुख की 'जवान' फिल्म की कुछ तस्वीरों को AI वर्जन में तैयार किया है. इन तस्वीरों को देखकर हर कोई रिएक्टर कर रहा है. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही है.
इन फोटोज में साफ तौर पर दिख रहा है कि शाहरुख खान की विक्रम राठौड़ के किरदार में दिखाई दे रहे हैं, जबकि दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी ऐश्वर्या के रूप में नजर आ रही हैं.
तस्वीरों में खास बात ये है कि जो काम फिल्म 'जवान' में अधूरा रहा, वो इन फोटोज में पूरा दिख रहा है. दरअसल विक्रम और ऐश्वर्या के बीच उनका छोटा बच्चा आजाद भी देखा जा सकता है. इस फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
फैन ने फिल्म 'जवान' की इस परिवार की ऐसी लाजवाब तस्वीरें तैयार की हैं जो काफी अच्छी लग रही हैं. सोशल मीडिया पर ये एआई तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
बता दें कि 'जवान' शाहरुख खान के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है.