Jawan Box Office Collection Day 5 : ये पिक्चर नहीं सुनामी है! 5 दिन में 300 करोड़ के पार गया 'जवान' का कलेक्शन
चलिए हम आपको बताते हैं कि शाहरुख ख़ान ने किस दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया और सिर्फ 2 दिन में 300 करोड़ से ज्यादा कमा लिए.
'जवान' ने पहले दिन यानी 7 सितंबर को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं को मिलाकर 75 करोड़ का बिजनेस किया था.
हालांकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई और फिल्म ने फ्राइडे को 53.23 करोड़ का बिजनेस किया. फ्राइडे को फिल्म के कलेक्शन में -29.30% की गिरावट दर्ज की गई.
शनिवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर फिर से पकड़ बनाई और कमाई में जबरदस्त उछाल आया. शनिवार को फिल्म ने 77.83 करोड़ का बिजनेस किया.
इसके बाद रविवार को फिल्म ने 80.5 करोड़ का बिजनेस किया. जो कि अब तक का सबसे कलेक्शन था. sacnilk कि रिपोर्ट की मानें तो फिल्म 5वें दिन सोमवार को (11 सितंबर) 30.00 करोड़ का बिजनेस कर सकती है.
अगर वेबसाइट का अनुमान सही साबित होता है तो 5 दिन में ही जवान 316.56 करोड़ का बिजनेस कर लेगी. इसकी के साथ जवान 2023 की उन फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो जाएगी जिन्होंने 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है.