पति के हाथों में हाथ डाले एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं 'जवान' की 'नर्मदा', नयनतारा की सादगी ने जीता लोगों का दिल
बॉक्स ऑफिस पर आ रहे कमाई के आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि फिल्म लोगों को कितनी पसंद आ रही है. शाहरुख के एक्शन की तो हर जगह तारीफ हो ही रही है इसके अलावा फिल्म में हॉट पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहीं नयनतारा लोगों की नई क्रश बन गई हैं.
फिल्म में नयनतारा ने एक पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया है जिसकी शादी शाहरुख खान से ही हो जाती है और बाद वो में उनके मिशन में उनका साथ देती हैं.
फिल्म रिलीज़ के बाद हाल ही में नयनतारा को पति विग्नेश के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्ट्रेस बिल्कुल सिंपल लुक में नज़र आई हैं.
लुक की बात करें तो एक्ट्रेस नेवी ब्लू कलर का अनारकली सूट पहना हुआ था और बालों में हाई बन बना रखा था. नयनतारा की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें वो अपने पति का हाथ पकड़े एयरपोर्ट के अंदर जाती दिख रही हैं.
इस दौरान नयनतारा पैपराज़ी को स्माइल करते हुए पोज़ भी दिए और फोटोग्राफर्स ने भी उनकी फिल्म की तारीफ की. बात करें जवान की तो किंग खान की मल्टी स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान ले आई है.
फिल्म ने पहले ही दिन सिनेमाघरों में 74 करोड़ का बिजनेस किया वहीं दूसरे दिन 45.50 करोड़ कमाने का आनुमान है. यानी दो ही दिन में जवान 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.