रोज रात को इस शख्स से घंटों बात करते हैं शाहरुख खान, जानिए कौन है एक्टर का दो बजे वाला पार्टनर
शाहरुख खान पिछले कई सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. एक्टर ना सिर्फ अपने रोमांटिक अंदाज बल्कि एक्शन से भी दर्शकों को दीवाना बनाते हैं. इन दिनों वो अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चा में है. फिल्म ने कुछ ही दिनों में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. लेकिन इसी बीच हम आपके लिए उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक दिलचस्प बात बताने वाले हैं. जो शायद कोई नहीं जानता होगा.
दरअसल आज हम आपको ये बताने वाले हैं कि आखिर शाहरुख खान रात के दो बजे किस शख्स से घंटो बात करते हैं. इस बात का खुलासा खुद शाहरुख ने ही एक रेडियो शो में किया था.
एक्टर से जब शो में ये पूछा गया कि उनका रात के दो बजे वाला पार्टनर कौन है. तो एक्टर ने बताया कि उन्हें रात में नींद बहुत कम आती है. ऐसे में रात में ज्यादात्तर फोन पर ही बात करते हैं और यूं तो उनके रात वाले पार्टनर कई सारे हैं.
लेकिन रात के दो बजे वो अपनी बेटी सुहाना खान से बात करते हैं. क्योंकि वो बाहर रहकर पढ़ाई करती हैं. तो मेरा वो टाइम ही उससे बात करने के लिए ठीक होता है. क्योंकि उस वक्त वो भी अपना काम निपटाकर फ्री हो जाती है. इसलिए मैं रात में रोज सुहाना से बात करता हूं.
इसके अलावा एक्टर ने ये भी बताया कि रात को दो बजे से लेकर सात बजे तक वो फोन पर ही लगे रहते हैं. पहले सुहाना से बात करते हैं फिर सुबह पांच एक्टर अपने बड़े बेटे आर्यन खान से बात करते हैं क्योंकि वो भी बाहर रहता है. तो उसके लिए वो ही टाइम सही रहता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान हाल ही में फिल्म ‘जवान’ में नजर आए थे. अब एक्टर बहुत जल्द ‘डंकी’ में दिखाई देंगे. फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होगी.