Gauri Khan Net Worth: नेटवर्थ में किंग खान को टक्कर देती हैं उनकी वाइफ गौरी, जानिए कितनी संपत्ति की हैं मालकिन
शाहरुख खान की क्वीन गौरी खान भले ही फिल्मों में एक्टिव ना हो लेकिन अक्सर वो लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं.
कभी अपने लुक्स और तो कभी बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनिंग को लेकर गौरी खान सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
दरअसल गौरी खान एक फेमस इंटीरियर डिजाइनर हैं. जो अभी तक कैटरीना कैफ, मलाइका अरोड़ा जैसे कई बड़े सितारों के घरों को यूनिक लुक दे चुकी हैं. साथ ही गौरी एक फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि गौरी खान ने अपने काम से करोड़ों की संपत्ति बना रखी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक वो 1725 करोड़ की मालकिन हैं.
वहीं बात शाहरुख खान की टोटल संपत्ति 5983 करोड़ की. ऐसे में अगर दोनों की संपत्ति को मिला दिया जाए तो इस स्टार कपल की नेट वर्थ 7304 करोड़ रुपए के करीब होगी.
बता दें कि जब गौरी खान महज 14 साल की थी. तब उनकी मुलाकात शाहरुख खान से हुई थी. दोनों ने शादी से पहले 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया औऱ फिर सात फेरे ले लिए. अब दोनों तीन बच्चों के पेरेंट्स हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुक खान बहुत जल्द फिल्म ‘जवान’ में नजर आने वाले हैं. इसमें उनके सात साउथ की सुपरस्टार नयनतारा भी होंगी.