एक से बढ़कर एक स्टाइलिश ब्लाउज पहनती हैं जाह्नवी कपूर, साड़ी से लेकर वेस्टर्न में दिखती हैं बला की हसीन! देखें तस्वीरें
जाह्नवी कपूर को कई बार साड़ी में देखा गया है. एक्ट्रेस काफी शौक से साड़ियां पहनती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस इस नीले रंग की शिमरी साड़ी में दिखाई दी थीं. इस साड़ी में वे काफी खूबसूरत दिख रही थीं.
इस लुक में सभी की नजरें जाह्नवी के ब्लाउज पर जा रुकी थीं. दरअसल जाह्नवी कपूर के इस कॉलर वाले स्लीव्लेस ब्लाउज पर मेडल डिजाइन वाले बटन लगे हुए थे.
इससे पहले जाह्नवी कपूर ने इस साड़ी में अपनी फिल्म का प्रमोशन करती दिखी थीं. ब्लू-रेड कलर की इस साड़ी को एक्ट्रेस ने शिमरी हाल्टर नेक स्लीव्लेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था. इसमें उनकी क्रिकेट बेस्ड फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के कैरेक्टर का नाम 'माही' और उनका जर्सी नंबर-6 छपा था.
इस ऑफ व्हाइट साड़ी में जाह्नवी काफी स्टनिंग दिख रही हैं. उनका कस्टमाइज ब्लाउज उनके लुक को यूनिक बना रहा है. स्लीव्लेस ब्लाउज पर मोतियों का मल्टी-लेयर्ड नेकलेस जैसा डिजाइन बेहद खूबसूरत लग रहा है.
जाह्नवी कपूर का ये लुक काफी वायरल हुआ था. गोल्डन कलर की साड़ी के साथ मैचिंग डीपनेक स्लीव्लेस ब्लाउज पहने एक्ट्रेस काफी जच रही हैं. इस लुक के साथ गहरी रेड लिप्सटिक उनपर काफी सूट कर रही है. वहीं हैवी नेकलेस उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है.
ऑरेंज एंड व्हाइट प्रिंटेड इस साड़ी के साथ जाह्नवी ने बैकलेस और स्लीव्लेस ब्लाउज पेयर किया था. बैक साइड बो वाले इस ब्लाउज ने उनके लुक को और भी निखार दिया है.
जाह्नवी कपूर ना सिर्फ साड़ी में बल्कि वेस्टर्न लुक में भी खूब जचती हैं. इस ऑफ शोल्डर शिमरी बॉडीकॉन के साथ नेट की ग्लव्स पहने एक्ट्रेस किसी जलपरी जैसी दिख रही हैं.
इस शिमरी स्लीव्लेस बॉडीकॉन में जाह्नवी ने जमकर कर्व्स फ्लॉन्ट करते हैं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को नो जूलरी और मिनिमल मेकअप के साथ कंपलीट किया था.
जाह्नवी कपूर का ये आउटफिट काफी चर्चा में रहा. अपनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन के दौरान पहनी इस ड्रेस में बैक पर छोट-छोट क्रिकेड बॉल्स लगाए गए हैं.
ये स्लीव्लेस बॉडीकॉन भी जाह्नवी कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए ही पहनी थी. इसकी खास बात ये है कि इसके बॉटम पर ब्लू सीक्वेंस से बल्लेबाज बना हुआ है.