IN PICS: देर रात डिनर पर पहुंची जान्हवी कपूर, ऐसी तस्वीरें आई हैं सामने
हाल ही में जान्हवी कपूर नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज़' में भी नज़र आई थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसके अलावा वो करण जौहर की मोस्ट अवेटेड और मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त' में भी काम कर रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
जान्हवी इस वक्त गुंजन सक्सेना: द कार्गिल गर्ल और रूही अफज़ान की शूटिंग में बिज़ी हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फिल्म 'धड़क' से दो साल पहले सिनेमा की दुनिया में कदम रखने वाली जान्हवी कपूर के पास इस वक्त कई प्रोजेक्ट्स हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
गौरतलब है कि जान्हवी कपूर इस वक्त बॉलीवुड में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि हाल ही में जान्हवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी की दूसरी दुण्यतिथि पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो श्रीदेवी के साथ दिखाई दे रही थीं. फैंस ने उस तस्वीर को काफी पसंद किया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हाथ में फोन लिए जब जान्हवी डिनर कर के वापस लौट रही थीं, तो काफी खुश नज़र आई. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान जान्हवी कपूर सफेद टी शर्ट और काली शॉर्ट पैंट में नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर बीती रात मुंबई में डिनर के लिए एक रोस्टोरेंट पहुंचीं. वहां से निकलते वक्त पैपराज़ी ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)