हीरो नहीं आर्मी अफसर बनना चाहते थे ‘हाथीराम चौधरी’, जानिए फिर क्यों चुनी एक्टिंग की राह ?
जयदीप अहलावत ने कई फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए लेकिन उन्हें जो असली पहचान मिली वो ‘पाताल लोक’ में हाथीराम चौधरी का किरदार निभाकर मिली.
ओटीटी पर रिकॉर्ड बनाने वाली इस वेब सीरीज को जयदीप अहलावत ने बंपर हिट बना दिया. हरियाणा के रोहतक के रहने वाले जयदीप एक जाट किसान परिवार में पैदा हुए थे.
बहुत कम लोग जानते हैं कि जयदीप अहलावत आर्मी अफसर बनना चाहते थे. लेकिन कई बार कोशिश के बावजूद जयदीप स्टाफ सलेक्शन बोर्ड का इंटरव्यू पास नहीं कर पाए और सेना में जाने का सपना अधूरा रह गया.
सेना में जाने में नाकाम रहे तो जयदीप ने थिएटर जाना शुरू किया और वहां उनका ऐसा मन रम गया कि फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
पंजाब, हरियाणा में अलग अलग स्टेज शो और फिर थिएटर के साथ एफटीआईआई से डिग्री हासिल की. एफटीआईआई के 2008 बैच में जयदीप के साथ सनी हिंदुजा, राजकुमार राव और विजय वर्मा जैसे टैलेंटेड साथी थे.
फिर जयदीप ने करियर की शुरुआत 2008 में ही शॉर्ट फिल्म ‘नर्मीन’ से की थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अलग अलग किरदार निभाए. जिनको फैंस ने काफी पसंद भी किया था.
‘आक्रोश’, ‘खट्टा मीठा’, ‘रॉकस्टार’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों में जयदीप छोटे किरदारों में दिखाई दिए. ओटीटी प्लेटफॉर्म से जयदीप अहलावत की एक्टिंग का असली रूप दर्शकों ने देखा और वो रातोंरात स्टार बन गए.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अब जयदीप बहुत जल्द वेब सीरीज ‘ज्वेल थीफ’ में नजर आने वाले हैं. इस सीरीज में उनके साथ एक्टर सैफ अली खान भी नजर आएंगे. बता दें कि जयदीप करीना कपूर के साथ भी काम कर चुके हैं.