Jaideep Ahlawat ने Maharaj के लिए घटाया 27 किलो वजन, ट्रांसफोर्मेशन पर बोले- 'बहुत मुश्किल और दर्दनाक था'
पूजा तलवार से बातचीत के दौरान जयदीप ने कहा- 'बॉडी ट्रांसफोर्मेशन फिजिकली बहुत चैलेंजिंग था. मैं लगभग एक साल से वर्कआउट नहीं कर रहा था, लॉकडाउन के बाद मैं बहुत भारी हो गया था. ये मुश्किल और दर्दनाक था.'
जयदीप ने आगे अपने ट्रेनर और 'महाराज' डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा- 'उन सभी लोगों को धन्यवाद, जिन्होंने भरोसा किया कि मैं ऐसा कर सकता हूं.'
एक्टर ने आगे कहा- 'ये आदमी बहुत अलग ढंग से सोचता है. उसे लगता है कि उसके सामने हर कोई छोटा है. उनका ये भरोसा है. वह छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा नहीं होते. ये चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मुझे उस आदमी के सोचने के प्रोसेस को समझने के लिए खुद को समझाना था.'
जयदीर आगे कहते हैं- 'मुझे इस पर भरोसा करना था और इसे पहले अपने लिए राजी करना था और फिर दर्शकों को राजी करना था. मैं ये अपने डायरेक्टर, अपने राइटर और अपने कॉस्ट्यूम डिजाइनर की वजह से कर सका.'
बता दें कि कुछ समय पहले जयदीप ने इंस्टाग्राम पर अपने बॉडी ट्रांसफोर्मेशन की फोटोज शेयर की थीं. इसके साथ उन्होंने लिखा था- '109.7 किलोग्राम से 83 किलोग्राम 5 महीने में. ये महाराज के किरदार के लिए बॉडी ट्रांसफोर्मेशन है. मुझ पर भरोसा करने के लिए प्रज्वल सर को धन्यवाद.'
इसके बाद जयदीप ने एक बॉडी ट्रांसफोर्मेशन का मोंताज भी शेयर किया था. इसके साथ उन्होंने लिखा था- 'मोंताज बनाने के लिए पहले बॉडी बनाना पड़ती है. धन्यवाद प्रज्वल सर.'
जयदीप आगे लिखते हैं- 'काश...बॉडी बनाना, मोंताज बनाने जितना आसान होता. हर फिल्म के साथ एक अलग किरदार में ढलना हर एक्टर का सपना होता है, मैं बस अपने किरदार को जी रहा हूं.'