Jacqueline Fernandez से लेकर Shilpa Shetty तक, महंगे रेस्टोरेंट के मालिक हैं बी-टाउन के ये सितारे, करते हैं करोड़ों की कमाई
शिल्पा शेट्टी – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फिटनेस एक्ट्रेस मानी जाने वाली शिल्पा शेट्टी का हैं. जो ना सिर्फ फिल्मों से बल्कि अपने रेस्टोरेंट और स्पा से भी करोड़ों की कमाई करती हैं. बता दें कि शिल्पा शेट्टी का मुंबई के वर्ली इलाके में एक रेस्टोरेंट है. जिसका नाम बेस्टियन चेन है.
सुनील शेट्टी- एक्टर सुनील शेट्टी एक नहीं बल्कि “मिसचीफ रेस्टोरेंट” और “बार H20” रेस्टोरेंट के मालिक हैं. इसके अलावा एक्टर के मुंबई में कई जिम भी है.
जैकलीन फर्नांडिस - एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का श्रीलंका में ‘कीमासूत्र’ नाम का एक रेस्टोरेंट है. जिसमें हर तरह की डिश परोसी जाती है.
सुष्मिता सेन – बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सुष्मिता सेन का भी नाम इस लिस्ट में है. सुष्मिता का भी मुंबई में ही रेस्टोरेंट है. जिसका नाम ‘बंगाली माशी किचन’ है. इसमें कई फेमस बंगाली डिशेज मिलती हैं. यहां से एक्ट्रेस फिल्मों के साथ करोड़ों की कमाई करती हैं.
बॉबी देओल - बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल का भी मुंबई में “समप्लेस ऐल्स” नाम का एक होटल है. जो बेहद ही शानदार है और लोगों के बीच काफी फेमस है. इस होटल से एक्टर हर साल करोड़ों की कमाई कर लेते हैं.