मां की मौत के बाद पिता के साथ अस्पताल पहुंचीं जैकलीन फर्नांडिस, चेहरे पर मास्क लगाकर छुपाए आंसू
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के सिर से उनकी मां का साया उठ गया है. मां की मौत से एक्ट्रेस को गहरा सदमा लगा है.
एक्ट्रेस मां की मौत के बाद अपने पिता के साथ अस्पातल पहुंची. इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर काफी दर्द देखने को मिला.
जैकलीन इन तस्वीरों में व्हाइट कलर शर्ट के साथ स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने मास्क से अपना चेहरा ढका हुआ है.
बता दें कि एक्ट्रेस की मां का नाम किम है. जो पिछले काफी दिनों से मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थी. आज उन्होंने आखिरी सांसे ली.
मां के अस्पताल में भर्ती होने के बाद एक्ट्रेस अपनी शूटिंग बीच में छोड़कर इंडिया वापिस लौटी थी.
अस्पताल में एक्ट्रेस के पिता भी स्पॉट हुए. जो अपनी पत्नी की मौत के बाद फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए.
एक्टर सोनू सूद भी जैकलीन से मिलने के लिए अस्पताल में पहुंचे. उन्होंने एक्ट्रेस के साथ फिल्म फतेह में काम किया था.