तीन साल तक इस हसीना संग चला था ‘जाट’ के 'रणतुंगा' का अफेयर, ब्रेकअप को बताया था बेस्ट डिसिजन
जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. रणदीप हुड्डा की लाइफ में एक दौर ऐसा भी था. जब वो एक्ट्रेस सुष्मिता सेन से बेइंतहा प्यार करते थे. वहीं एक्ट्रेस भी उनपर जान छिड़कती थी.
रणदीप और सुष्मिता की नजदीकियां फिल्म कर्मा और होली के दौरान बढ़ीं थी. यहीं से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई और उन्होंने तीन साल तक एक-दूसरे को डेट भी किया. लेकिन फिर अचानक दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसकी वजह का दोनों ने खुलासा नहीं किया.
लेकिन सुष्मिता सेन से ब्रेकअप के बाद रणदीप ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'जब मैं सुष्मिता के साथ रिश्ते में था तब काफी कुछ गलत हो रहा था. मैं अपने करियर से ज्यादा रिश्ते को वक्त देने लगा था. फिर ब्रेकअप के बाद मैं खुद को बहुत ज्यादा वक्त दे पाया और इसने मेरे काम में पूरी तरह इनर्जी लगाने में मदद की..'
बता दें कि रणदीप हुड्डा हरियाणा के रहने वाले हैं. जो शुरुआत से ही बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई करते थे. इसको लेकर एक बार एक्टर ने कहा था कि, वो सात साल की उम्र से हॉस्टल में रहते थे. वहां रहना उन्हें बहुत अच्छा लगता था.
लेकिन अब वो अपने पेरेंट्स के साथ ही रहना चाहते हैं. रणदीप ने बताया था कि उनकी माता-पिता के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग हैं. क्योंकि उन्होंने लाइफ के हर मोड़ पर एक्टर को खूब सपोर्ट किया है.
बता दें कि रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘जाट’ आज यानि 10 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हो चुके हैं. जिसमें उनके साथ दमदार एक्टर सनी देओल भी हैं. फिल्म को दर्शकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
‘जाट’ में सनी देओल जहां हीरो बने हैं. वहीं रणदीप फिल्म में खतरनाक खलनायक 'रणतुंगा' के किरदार में नजर आ रहे हैं. जिसे हर कोई पसंद कर रहा है.