टिम्मी नारंग से तलाक पर छलका ईशा कोप्पिकर का दर्द, बोलीं - ‘डर था, लेकिन आज खुश हूं’
दरअसल हाल ही में ईशा कोप्पिकर ने 'ईटाइम्स' से अपने तलाक और पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि, ' उस वक्त मुझे बहुत डर था, मैं डर रही थी और सोच रही थी कि कैसे लाइफ दोबारा शुरू करूंगी.
एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘ मैंने अपनी बेटी रिआना के साथ नारंग हाउस छोड़ दिया था. लेकिन जब वो वहां पैदा हुई तो उसने सारी सुख सुविधाएं देखी थी. ऐसे में मुझे नहीं पता था कि घर छोड़ने के बाद मैं वो सब उसे दे पाऊंगी या नहीं..'
ईशा कोप्पिकर ने आगे ये भी कहा कि, मैं भले ही बेटी के सथ नए घर में शिफ्ट हो गई, लेकिन टिम्मी उसके साथ समय बिताने के लिए रोज वहां आते हैं. हम भले ही अब पति-पत्नी ना हो, लेकिन अपनी बच्ची के पेरेंट्स हैं..'
ईशा ने बताया कि, तलाक लेना उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन फिर हम खुशी से अलग हो गए. मुझे कुछ जवाब चाहिए थे, जो मुझे यूनिवर्स से मिले.
एक्ट्रेस ने कहा कि, साथ रहने और फिर लगातार झगड़ने और लड़ने का क्या मतलब है? आखिरकार, जब कोई चीज स्थिर हो जाती है, तो उसमें से बदबू आती है...'
ईशा कोप्पिकर पति टिम्मी से तलाक लेने के लिए तैयार नहीं थी. उन्हें अपनी बेटी को लेकर डर था. लेकिन वो अपनी बेटी को समझाती इससे पहले ही उन्होंने दुनिया को बता दिया. हालांकि बाद में उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और माफी भी मांगी थी..'
बता दें कि ईशा कोप्पिकर ने अपने करियर में ‘पिंजर’, ‘कृष्णा कॉटेज’ और ‘एक विवाह ऐसा भी’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है.