ईशा अंबानी के जुड़वा बच्चों के जूते हैं इतने खास, इनमें हैं ऐसी-ऐसी खासियतें कि हैरत में पड़ जाएंगे आप
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भारत के पॉपुलर बिजनेसमैन फैमिली में से एक मानी जाती है. इतना ही नहीं उनकी बेटी ईशा अंबानी भी अपने फैशन गोल्स की वजह से काफी सुर्खियों में रहती हैं. उनकी शादी मशहूर बिजनेसमैन आनंद पिरामल के साथ हुई. (Photo- Instagram)
बता दें कि 19 नवंबर 2022 को ईशा ने पहली बार अपने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. जिसमें एक बेटा और एक बेटी है. बेटे का नाम कृष्णा रखा गया तो वही बेटी का नाम आदिया रख दिया गया. (Photo- Instagram)
ईशा अंबानी के बच्चों की झलक पाने के लिए हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है और इतना ही नहीं हाल ही में देखा गया क्या दिया और कृष्णा के लिए कस्टमाइज्ड जूतों को बनवाया गया. जिनकी प्यारी सी झलक इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. (Photo- Instagram)
बता दें कि यह छोटे छोटे जूते देखने में बड़े ही प्यारे लगे और सफेद जूतों की यह प्यारी जोड़ी काफी खूबसूरत है. इतना ही नहीं अंबानी परिवार के पालतू कुत्तों की इन जूतों पर तस्वीरों को हाथ से पेंट कर दिया गया. बता दें कि इसी के साथ छोटे छोटे बच्चों का इन जूतों के पीछे नाम भी लिखा गया. (Photo- Instagram)
इतना ही नहीं कुछ वक्त पहले आदिया और कृष्णा की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई और वह अपने नानू मुकेश अंबानी के साथ नजर आए. इस तस्वीर में नजर आया कि मुकेश अंबानी, ईशा अंबानी की बेटी आलिया को गोद में लिए हुए देखे जा सकते हैं. वही ईशा के बेटे कृष्णा को किसी और ने अपनी गोदी में लिया हुआ है. (Photo- Instagram)
साथ ही साथ आपको बता दें कि ईशा अंबानी बच्चों के जन्म के बाद में जब पहली बार कतर से मुंबई दिसंबर 2022 में लौटी थी. तब पिरामल और अंबानी परिवार ने मिलकर वर्ली में मौजूद घर में काफी बड़ी पूजा भी रखी. जिसमें अंबानी परिवार ने 300 किलोग्राम सोना भी दान कर दिया था. जिसे भारत के बड़े-बड़े मंदिरों में भिजवाया गया. (Photo- Instagram)